देवचंदपुर शीतला चौकियाँ धाम जौनपुर में मंगलवार को आये भीषण तूफान में धाम के निवासी गुड़िया सैनी पुत्री शक्ति सैनी के ऊपर दीवाल गिरने से मृत्यु हो गई।जिसकी उम्र 16 वर्ष की थी।जिसकी जानकारी शाशन प्रशासन को हुई।आज ब्रहस्पतिवार को राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आपदा राहत से मुआवजे के रूप में मृतक परिवार को सांत्वना राशि के रूप मे 4 लाख रुपये का प्रमाण पत्र दिया।जो कि कल मृतक परिवार केखाते में चला जायेगा।इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, एस डी एम सदर, भाजपा नेता प्रदीप तिवारी, त्रिलोकी नाथ माली, सुरेन्द्र त्रिपाठी, बी डी सी कल्लू माली, आशीष माली मनीष श्रीवास्तव सहित काफी लोग मौजूद रहे।












