राज्यमंत्री ने दिया चार चार की आर्थिक मदद आकाशीय बिजली से मृतक तीन परिवारों को
17 सितंबर 2025 को आकाशीय बिजली से मृत्यु हुई थी बहादुर की
*घटना के एक हफ्ते के अन्दर पहुंची सरकार की मदत*
जौनपुर,संकल्प सवेरा। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव जी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज तहसील के अतर्गत गयासपुर , नोनारी ग्राम के निवासी बहादुर पुत्र रामदास एवं सदर तहसील के अंतर्गत गोसाईपुर , सुल्तानपुर गौर ग्राम के निवासी किसन पुत्र लालमन और अतुल पुत्र बुद्धिराम का विगत दिनों आकाशीय बिजली से निधन हो गया था।
खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव जी आकाशीय बिजली से मृतक इन तीनों के गांव पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया। और आकाशीय बिजली से मृतक बहादुर की पत्नी लालती को , मृतक अतुल के पिता बुद्धिराम को एवं मृतक किसन की माता जैमुरता को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (चार लाख) की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सत्यवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव , अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेद्र मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।