कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो बख्शा नहीं जाएगा
भाजपा सरकार सभी पीडितों करेगी हर संभव मदद
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के भदेठी कान्ड को संज्ञान में लिया ।उनके निर्देश पर सरायख्वाजा के भदेठी गांव में दलित बस्ती में हुए मारपीट आगजनी कान्ड के पीड़ितों को राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने अनुदान राशि वह राशन किट आवास वितरित किया ।उन्हें पीडितों को भरोसा दिलाया कि उनको हर संभव मदद किया जाएगा।कोई कितना बङा भी क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा ।

राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से उनकी मदद के लिए अनुदान राशि मुख्यमंत्री आवास व अन्य सुविधाओं के लिए घोषणा की है। जिसके तहत उन्होंने जिसका जितना नुकसान हुआ है उस औसत के हिसाब से लोगों को सहायता राशि दी जा रही है। जिसमें 42 पीडितों को 25 हजार रुपए, भारी नुकसान के सात पीड़ित को एक-एक आवास और नुकसान के हिसाब से अनुदान राशि दी गई । इसके अलावा 11 अन्य लोगों को भी अनुदान राशि प्रदान की गई। दलित बस्ती के सभी लोगों को राशन किट वितरित किया गया ।इसके पूर्व राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव, सांसद बीपी सरोज, पूर्व सांसद के पी सिंह mlc विद्यासागर सोनकर,, डीएम दिनेश कुमार सिंह ,एसपी अशोक कुमार , पूर्व मंत्री बांकेलाल सोनकर ने बस्ती का निरीक्षण किया ।उनकी समस्या सुनी। पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।












