मंत्री ने भूमि पूजन कर अमृत सरोवर की खोदाई का किया शुभारंभ
खुटहन,संकल्प सवेरा ( जौनपुर) 16 मई नदौली गाँव में रविवार को राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रधानमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत खोदे जाने वाले तालाब का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। पंडित
अजेश उपाध्याय ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ पूरे बिधि बिधान से स्थल का पूजन कराया।
राज्यमंत्री ने कहा कि जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। भूगर्भ जलस्तर लगातार नीचे खिसक रहा है। यही हाल रहा तो आगामी भविष्य में वैश्विक स्तर पर पानी के लिए हाहाकार मचना तय है। ऐसी परिस्थिति में हमे सबसे पहले जल का दुरुपयोग रोकना होगा। घरों व बरसात के पानी को इकट्ठा कर वाटर रीचार्जिंग की ब्यवस्था करनी होगी। वाटर रीचार्जिंग से हमारा आशय है,
हम जितना पानी जमीन के भीतर से निकाल रहे है। उतना फिर से भूगर्भ तक पहुंचे। इसी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गांवों में तालाब की खोदाई करा रही है। यहां इकट्ठा हुआ पानी भूगर्भ तक जाता रहेगा। इससे हम आने बड़ी समस्या को आसानी से टाल सकते है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, बीडीओ वीरभानु सिंह, जेई अभिषेक सिंह, राहुल मिश्रा, जिलाजीत आदि मौजूद रहे। ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जगन्नाथ यादव ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।












