सुईथाकला, जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में बुधवार की देर शाम4दिन पूर्व आए हुए एक प्रवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों ने गुरुवार को लाश की अन्तेष्टी कर दी।जबकि घटना को लेकर ग्रामीणों मे तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव निवासी राजू पुत्र रामअवतार उम्र21रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता था जो लाकडाऊन के चलते विगत4दिन पूर्व ट्रेन द्वारा गांव आया हुआ था,जिसकी बुधवार को देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों ने गुरुवार को लाश की अन्तेष्टी कर दी।इधर सूचना होने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर एहतियात के तौर पर सैम्पलिंग के लिए परिजनों की सूची तैयार कर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दी।घटना को लेकर ग्रामीणों मे तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं।टीम में डाक्टर राघवेंद्र शुक्ल, दिलीप श्रीवास्तव, मनोज दूबे व अशोक कुमार शामिल थे।











