केराकत। जौनपुर सड़क पार कर रही अधेड़ महिला मोटरसाइकिल के धक्के से बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव की करीब 54 साल की राजमति देवी अपने घर के पास ही भौरा मोड़ पर बिना दाहिने बाएं देखे सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ़्तार मोटरसाईकल ने टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से महिला को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।












