बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत
जौनपुर,संकल्प सवेरा शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कौड़ियां चौराहे पर एक अधेड़ बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये। जहां पर चिकित्सकों ने उक्त घायल को मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्र के छताई कला गांव निवासी 52 वर्षीय खिलाड़ी गौतम बुधवार की देर शाम घर से पैदल ही कौड़ियां चौराहे पर दवा लेने के लिए आ रहें थे कि चौराहे के समीप ही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।
सूचना पर पुलिस ने घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये। जहां चिकित्सकों ने खिलाड़ी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक दिहाड़ी मजदूर था। परिवार में एक मात्र पुत्र हैं जो रोजी-रोटी के लिए मुम्बई में रहता है।












