छत से गिरने से अधेड़ की मौत
मौत से परिजनों में मचा कोहराम
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नोनहट्टा मोहल्ले में एक अधेड़ की बीती रात घर की छत से नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये। जहां पर चिकित्सकों ने उक्त घायल को मृत घोषित कर दिया।
नगर के नोनहट्टा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय संतोष यादव पुत्र संझई सोमवार की देर रात घर के ऊपर दूसरी मंजिल पर लघुशंका करने के लिए गए थे।अन्धेरा होने के चलते नींद में दिशा भ्रम होने के कारण अनियंत्रित होकर बारजे से सीधे नीचे गिर गये। अगल बगल के लोगों ने आनन फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये।
जहां पर चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो बच्चे हैं। एक पुत्र 15 वर्षीय नीतेश व एक पुत्री 17 वर्षीय नेहा हैं। मृतक लुधियाना में नौकरी करता था। चार माह पूर्व घर आया था। संतोष की असामयिक मौत से परिजनों एवं शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है।