टीडी पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने की लिए प्राचार्य को दिया ज्ञापन
संकल्प सवेरा, जौनपुर। टीडी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने आज प्राचार्य को ज्ञापन देकर छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने की मांग की।
जिसमें प्रमुख रूप से तैयार छात्र नेता सत्यम यादव सूर्यांश राणा पवन यादव एवं छात्र प्रतिनिधि सहर्ष शुक्ला हर्ष सिंह इशू यादव कार्तिकेय मौर्या कार्तिकेय सिंह साकेत सिंह प्रभात सिंह किशन यादव और समस्त टीडी पीजी कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।
ज्ञापन में छात्रों ने कॉलेज प्रशाशन से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इस ज्ञापन का परिणाम दे अन्यथा टीडी पीजी कॉलेज के समस्त छात्र /छात्राएं अनिश्चित कालीन धरने पे बाध्य रहेंगे।।