जौनपुर के शाहगंज नगर में सप्ताह भर तक चलने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक चूड़ी मेला शुरू हो गया है। और मेले में माता सीता, राम व लक्ष्मण के साथ मेले मे रंग बिरंगी चूड़ी की खरीदारी के पहुंची । मेले में यह दृश्य देखकर मानों येसा लगा की सच में देवी देवता पृथ्वी लोक मे आकर खरीदारी कर है।
मेले के बारे में मान्यता है लंका पर विजय के बाद भगवान राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापसी के बाद माता सीता ने अपनी सहेलियों के साथ शृंगार हाट पहुंचकर खरीदारी की थी।
शाहगंज श्री राम लीला समिति द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।