कम्पोजिट विद्यालय बामी में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प हुआ आयोजन
संकल्प सवेरा। विकास खण्ड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी स्थित कम्पोजिट विद्यालय बामी में वृहस्पतिवार को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन हुआ। इसमें 19 लोगों को प्रथम डोज एवं 112 लोगों को द्वितीय डोज लगायी गयी। वैक्सीनेशन सेन्टर पर लोगों को सी एच ओ प्रियंका यादव ने कोविशील्ड वैक्सीन लगायी।
सहायक अध्यापक जितेन्द्र यादव ने वेरीफायर का काम किया और सहायक अध्यापक शिवकुमार सेन्टर नोडल रहें। इस अवसर पर प्रधान पति शैलेन्द्र सिंह ने लोगों से अनुरोध किया कि बकाया लोग भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है।
उन्होंने ने कहा कि जिलाधिकारी जौनपुर ने 31 दिसम्बर तक प्रथम डोज का लक्ष्य 90 प्रतिशत और द्वितीय डोज का लक्ष्य 50 प्रतिशत निर्धारित कर दिया है जबकि 78 प्रतिशत लोगों ने ही प्रथम डोज और 42 प्रतिशत लोगों ने द्वितीय डोज लगवायी है अतः कम समय में इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में जन जन का सहयोग अपेक्षित है। उल्लेखनीय है कि कुल टीकाकरण में जौनपुर इस समय प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक अध्यापक ज्योति भूषण सिंह, मुन्ना शर्मा, सचिदानंद पाठक, सतीश यादव,प्रमोद कुमार, अमरनाथ यादव, प्रेमलता सिंह, प्रीति पटेल, रेनू सिंह गांव की चारों आशा बहुयें उषा सिंह, रेखा सिंह,शशि उपाध्याय, केशरी यादव आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह सुमन सिंह तथा कोटेदार कृष्ण मुरारी उपाध्याय उपस्थित रहें।