आपदा राहत सेवा विभाग की बैठक सम्पन्न
जौनपुर,संकल्प सवेरा :दिनांक 20-01-24 भारतीय जनता पार्टी काशी की सहयोग आपदा राहत सेवा विभाग की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सह संयोजक विनीत जापसवाल रहे। मुख्य अतिथि ने प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम जैसे नमो एप डाउनलोड मन्दिरो की स्वच्छता, मन की बात, सरल एप डाउन लोड पर विस्तार से चर्चा किया।
कार्यकम की अध्यक्षता क्षेत्रीय संजोजक काशी क्षेत्र जे.पी. सिंह ने किया। उन्होने पार्टी के कार्यक्रम बूथ स्तर तक कराने का आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक प्रांजल अग्रहरि ने किया।
बैठक में संयोजक अविनाश शुक्ला विनय तिवारी शैलेन्द्र बिन्द चंद्रभान सिंह, विठ्ठल सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।