जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न,2023-24 का प्रस्ताव पटल पर रखा
जिला पंचायत के कार्यो की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी है:बृजेश सिंह प्रिंशु
संकल्प सवेरा,जौनपुर। कांशी राम अतिथि गृह जिला पंचायत, जौनपुर में सदन की बैठक श्रीमती श्रीकला सिंह, अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की गयी है ।
सर्व प्रथम अपर मुख्य अधिकारी द्वारा अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह, बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्सू, विधान परिषद सदस्य, एवं बी0बी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी, जौनपुर का स्वागत करने के पश्चात अध्यक्ष महोदय के अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा गत बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया। श्री बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्सू, विधान परिषद सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि जिला पंचायत के कार्यो की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी है।
साथ ही डेगु के प्रकोप से जिला पंचायत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों एवं बाजारो अथवा सार्वजनिक स्थानो पर फागिंग मशीन से छिड़काव कराया गया जो बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है। भविष्य में आने वाली कोविड की समस्या को देखते हुए आगे भी हम लोग पूरी तरह से तैयार है।
बैठक में सदस्य श्री बाघ सिंह चौहान, श्री महेन्द्र यादव, श्री अमरेश रतन सिंह, श्रीमती निशि यादव, श्री पवन कुमार, श्री लक्ष्मीकान्त यादव आदि मा० सदस्य एवं श्री सत्येन्द्र सिंह मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, मु०बादशाहपुर,
श्री बृजेश सिंह मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, खुटहन, श्री संजय सिंह मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सिकरारा, श्री मनोज यादव मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, बक्शा, श्री राहूल सिंह मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, रामपुर व श्री मुन्ना यादव मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत,
धर्मापुर तथा अन्य विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुखगण तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास जौनपुर व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आगे आने वाली कोविड की समस्या के लिए उसी प्रकार जिला पंचायत, जौनपुर को तैयार रहने की आवश्यकता है। श्री बाघ सिंह चौहान मा० सदस्य द्वारा ग्राम पंचायत हौज में पेयजल हेतु नलकूप की समस्या का समाधान हेतु जिला विकास अधिकारीमहोदय से अनुरोध किया गया। लक्ष्मीकान्त यादव मा० सदस्य द्वारा अपने क्षेत्र के रायपुर में उकनी पावर हाउस द्वारा रायपुर से मु०बादशाहपुर विद्युत तार का निर्माण कार्य हो रहा है, जो छोटे-छोटे किसानो के खेत से गुजर रहा है जिससे भविष्य में इन लोगो के आवास निर्माण में समस्या उत्पन्न होगी।
इस समस्या से निराकरण हेतु सदन के समक्ष रखा गया। जिस पर मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मा० सदस्यों के क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं को निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया।
अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत जौनपुर ।