तीन ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकान के लिए हुई बैठक
संकल्प सवेरा खेतासराय | शाहगंज ब्लाक के गुरदौली, मानीखुर्द और डंडसौली गांव में बुधवार को कोटे की दुकान के चयन को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच खुली बैठक हुई। जिसमें मानीखुर्द गांव में कोरम के अभाव में बैठक निरस्त हो गई। गुरदौली और डंडसौली में कोरम पूरा होने के बाद सचिव ने चयन की सूची डीपीआरओ को भेज दी है।
गुरदौली गांव में दो सहायता समूह हैं। जिसमें निधी स्वयं सहायता समूह को पहले से पुष्टाहार योजना आवंटित है। कोटे की दुकान के लिए कृष्णा आजीविका स्वयं सहायता समूह ने दावा पेश किया। सचिव अरविन्द कुमार ने बताया कि केवल इसी समूह का प्रस्ताव आया था। जिसे डीपीआरओ के यहां भेज दिया गया है।
इनका चयन होना लगभग तय माना जा रहा है। इसी तरह डंडसौली गांव में बैठक के दौरान तीन समूहों ने कोटे की दुकान के लिए दावा पेश किया। सचिव उमेश यादव ने बताया कि तीनों दावेदारों का प्रस्ताव डीपीआरओ यहां भेज दिया गया है। इसमें सिर्फ एक समूह का चयन होना है।