शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेवकों ने स्कूल ,अस्पताल, और मंदिर की सफाई की।
सिकरारा। क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन0एस0एस0 स्वयं सेवकों ने सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन प्राथमिक विद्यालय विसावा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विसावा,विश्वम्भर नाथ मंदिर विसावा के आस पास सफाई की ,मलिन बस्तियों में जाकर सफाई के प्रति आम जन मानस को जागृत किया। निरक्षर महिलाओं को कम से कम अपना हस्ताक्षर करने के लिए अक्षर ज्ञान कराया।सफाई अभियान के उपरांत गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0समर बहादुर सिंह कहा कि स्वयं सेवक समाज की एक धुरी होते है।स्वयं सेवको का दायित्व है कि वो समाज मे फैले अशिक्षा तथा रुढ़िवादी परम्पराओं को दूर करने के लिए लोगो को जागरूक करने का प्रयास करे ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आनंद सिंह ने सात दिवसीय शिविर के ,सात दिन के क्रियाकलापों के बारे में छात्र छात्राओ को बताया ।गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0सीमा सिंह ने किया।कार्यक्रम में डॉ0 विजय बहादुर सिंह,कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नीतू सिंह,डॉ0संजय सिंह,विश्वम्भर नाथ सिंह,जय शंकर तिवारी,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।