जलालपुर (जौनपुर) 18 अक्टूबर।सैकड़ो वाहन चालको और मालिकों ने पराऊगंज बाजार में सायंकाल मोमबत्ती जलाकर सड़क दुर्घटना मे मृत संतोष मिश्र के प्रति नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
क्षेत्र के छातीडीह गांव के निवासी संतोष मिश्र यहाँ पराऊगंज बाजार में अपना सवारी वाहन चलाकर चलाकर जीविका चलाता था।संतोष की बीते बुधवार को बुखार की विमारी मे उपचार के मुम्बई मे मौत हो गई थी।शोक ब्यक्त करने वालों में विद्या भूषण सिंह,विजयी यादव,आनंद प्रकाश पाण्डेय, ,सुरेश यादव,शिवचंद यादव ,राजमनि नेता राजेश यादव प्रमोद यादव समेत अंय सैकड़ो लोगों ने शोक सम्वेदना ब्यक्त किया।