महापौर ने नवनिर्मित कार्यों का किया लोकार्पण
संकल्प सवेरा प्रयागराज।महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने वार्ड नं 49 दरियाबाद भाग-2 तथा वार्ड नं 72 नारायण सिंह नगर के नगर निगम प्रयागराज द्वारा नव निर्मित विकास कार्यो का फीता काट कर लोकार्पण किया ।
14वां वित्त द्वारा निर्मित दरियाबाद मीनापुर स्थित छतिग्रस्त धोबीघाट का निर्माण कार्य का लोकार्पण ।
वार्ड नं 72 नारायण सिंह नगर में निरंजन डाट के पुल के बगल की रोड का निर्माण कार्य ।
नारायण सिंह बादशाही मंडी तुलसी भोलनालाय वाली गली का निर्माण कार्य ।
15वां वित्त आयोग जलकल विभाग द्वारा निर्मित रिबोर मिनी नलकूप के कार्य का शिलान्यास ।
इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद पूजा कक्कड़, पार्षद नेम यादव, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, महाप्रबंधक जलकल हरिशचन्द्र वाल्मीकि, सहायक अभियंता बृजेश यादव, मंडल महामंत्री परमानंद वर्मा, नीरज टण्डन, अमित यादव शिबू , हनी सारस्वत आदि लोग उपस्थित रहे