सीजर से प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत,नवजात जीवित:
नगर के निजी अस्पताल में हुई घटना ,संचालक स्टाफ समेत फरार

परिजनों के साथ आए लोगों ने की तोड़फोड़ शांति व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस:
मछलीशहर (जौनपुर)नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक प्रसूता महिला की मौत हो गई।घटना के बाद क्रोधित परिजनो ने मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ की ।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है।
थाना सिकरारा क्षेत्र के मनिकापुर गांव निवासी बिंदु यादव( 32)पत्नी सुनील यादव सोमवार को सुबह प्रसव वेदना उठने पर उक्त अस्पताल में भर्ती हुई।डाक्टर ने आपरेशन के जरिए प्रसव कराया।बच्ची पैदा होने के बाद महिला की तबियत अचानक बिगड़ने लगी।अधिक रक्तस्राव होने से प्रसूता की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय उक्त की महिला की मौत हो गई। जबकि बच्ची जीवित है किसी अन्य अस्पताल में भर्ती है।इसके बाद परिजन महिला का शव लेकर वापस लौट आए और मेडिकल में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।