सुईथाकला, जौनपुर। कहते हैं, पूत के पाँव पालने में ही नजर आते हैं।कुछ ऐसा ही है नन्हे मूर्तिकार राज पाण्डेय के साथ।जैनपुर निवासी राज नवरात्र में नव दिन न सिर्फ मां दुर्गा की झांकी सजाता है, बल्कि उसमें सजायी गई मूर्तियां उसकी खुद के हाथों तराशी हुई होती हैं।इस वर्ष भी उसने अपने घर पर स्वयं के हाथों तराशी गई मां दुर्गा, गणेश व कार्तिकेय की मूर्तियों की आकर्षक झांकी सजाई हुई है।
जैनपुर गांव निवासी बजरंगी पाण्डेय का कक्षा6मे पढ़ने वाला पुत्र राज इन दिनों क्षेत्र में मां की झांकी को लेकर अच्छा खाशा सुर्खियों में बना हुआ है।जहाँ लोग शारदीय नवरात्र में जगह जगह पण्डाल लगा कर मां दुर्गा की झांकी सजा कर पूजन अर्चन कर रहे हैं वहीं पेशे से किसानी कर रहे क्षेत्र के जैनपुर निवासी बजरंगी पाण्डेय के बड़े पुत्र के रूप में जन्मे राज के बाल मन में इस तरह मां मे आस्था उमड़ी कि उसने अपने नन्हे नन्हे हाथों से मूर्तियां बना कर घर पर ही झांकी सजाई है।उसके द्वारा सजाई गई झांकी इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र विन्दु बना हुआ है।पिता बजरंगी ने बताया कि उसे शुरू से ही चित्रकारी और मूर्तिकारी का शौक है।












