शहीद जिलाजीत यादव के पुलवामा में शहीद होने के बाद उनके गांव में जिला के आलाधिकारी के न पहुचने पर ग्रामीणों में भारी रोष है जिस कारण ग्रामवासियो ने जोनपुर वाराणसी राज्यमार्ग जाम कर दिया जिस कारण राज्यमार्ग पर गाडियो की लम्बी कतरा लग गयी।

शहीद हुए जिलाजीत यादव के ग्राम वासियों ने बाजार में लगाया चक्का जामए36 घंटे के गुजरने के बाद भी शहीद के घर पहुंचा












