संदिग्ध परिस्थिति में घर के अन्दर बाक़्स में मिला विवाहिता का शव
परिजन घर में ताला लगाकर फरार
डॉग स्वाड और वह पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी ।
संकल्प सवेरा महराजगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता का शव उसके घर में रखे बॉक्स में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला जिससे सनसनी फैल गई ।सूचना पर पहुची पुलिस व डाग स्वाड़ जांच पड़ताल में जुटी।पुलिस शव को कब्जे में कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ पट्टी कान्हरपुर निवासी हीरालाल की पुत्री 30 सुषमा पाल की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के बनकट लोदी नगईपुर निवासी पूर्णमासी के पुत्र गोविंदा पाल के साथ धूम धाम से हुई थी । जिससे दो बेटी 8 वर्ष सेजल और 5 वर्ष काजल भी है ।
मृतका के पिता हीरालाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गोविंदा 3 वर्ष पूर्व गांव की ही एक लड़की को लेकर भाग गया था और उससे शादी कर लिया ।बीच में कभी कभी घर आता था और मेरी बेटी को प्रताड़ित करता था और बताया की उसकी सास बिच्छी देवी,ससुर पूर्णमासी,देवरानी,मंजू देवी,देवर राज कुमार भी आए दिन मारते पीटते थे और प्रताड़ित करते थे बताया की बीते 20 अक्टूबर को भी ये लोग मारपीट दिए थे जिसकी सूचना पुलिस को भी दिया था
मामले में पुलिस प्राथमिक दर्ज किया था वहीं घायल बेटी को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से जिला अस्पताल में मेडिकल नहीं कराया गया। और आरोप लगाया कि सोमवार मेरी बेटी को ये लोग जान से मारकर घर में छुपा दिए और घर के बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए जब वह देर शाम घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने जिसकी सूचना उसको दिए वह सूचना पर पहुंचा तो घर के बाहर से दरवाजा बंद था
जिसकी सूचना पुलिस को दिया सूचना पर पुलिस घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो महिला का शव घर के अंदर बॉक्स में उल्टा मिला । पुलिस शव को कब्जे में कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया इस संबंध में बदलापुर क्षेत्राधिकारी चौप सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ।