संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी

गौराबादशाहपुर (जौनपुर), संकल्प सवेरा। गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के भुईली गांव में एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनो में हड़कंप मच गया। मृतका के मायके वालों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, ससुराल पक्ष को शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। फिलहाल पुलिस मौके पर है तथा मायके पक्ष के लोगो के आने का इंतजार किया जा रहा है। आजमगढ जनपद के बरदह थानाक्षेत्र के चौकी गांव निवासी लक्ष्मी चौरसिया का विवाह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुईल गांव निवासी हरिओम चौरसिया से दस वर्ष पूर्व हुआ। दंपति के एक पांच वर्षीय तथा एक तीन वर्षीय दो पुत्र है। हरिओम गांव में ही मोबाईल की दुकान चलाता है। रोज की भांति लक्ष्मी सुबह उठकर परिवार के लोगों का चाय बनाकर देने के बाद अपने कमरे में चली गयी। लगभग साढे सात बजे किसी स्वजन की नजर कमरे के खुले दरवाजे पर पडी तो लक्ष्मी छत में लगे पंखे के सहारे साडी के फंदे पर झूल रही थी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर कब्जे में ले लिया और मायके पक्ष काे सूचना दी गयी। मायके वालाें ने खुद के पंहुचने तक शव काे पोस्टमार्टम या अंतिम संस्कार करने से राेक दिया है। समाचार संप्रेषण तक मायके से काेई आया नही था।
इस संदर्भ मेे पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।












