प्रेमी के साथ विवाहिता फरार, एक माह पूर्व हुआ था विवाह
पति ने कोतवाली में दी तहरीर
संकल्प सवेरा,मछलीशहर । स्थानीय कोतवाली के एक गाँव की विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है।
नगर के बगल एक गाँव के एक युवक की शादी एक माह पूर्व मीरगंज थाने के एक गाँव मे हुई थी। शादी होने लगभग एक महीने पति के साथ रहने के बाद एक सप्ताह पूर्व अचानक वह घर से गायब हो गई। पति सहित मायके पक्ष के लोगों ने युवती की काफी खोजबीन की तो पता चला शादी से पहले युवती का चक्कर गाँव के ही एक युवक के साथ चल रहा था। पता किया गया तो युवक भी गायब था। जिसके बाद कोतवाली पहुंच पति ने उक्त युवक के खिलाफ अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर कर भगाने की तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने युवक की तहरीर पर पत्नी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।












