संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
संकल्प सवेरा,रामपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। मृतका के भाई ने दहेज के लिए रस्सी से गला कसकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी रामचंद्र साहू ने अपनी 22 वर्षीय बेटी सीमा की शादी 2 वर्ष पूर्व रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में राजकुमार गुप्ता के पुत्र अमित गुप्ता से किया था। सीमा का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। जिसके कारण सीमा भी बीते 6 माह से अपने मायके में रहती थी। एक हफ्ता पूर्व अपने ससुराल सिरौली आई थी। मृतका सीमा का पति भी रोजी-रोटी कमाकर बुधवार को घर आया, बुधवार की रात ही संदिग्ध परिस्थितियों में सीमा की मौत हो गई। परिजनों की माना जाए तो वह बीमार थी उसे दवा के लिए ले जा रहे थे कि उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई संदीप साहू नेअपनी बहन की स्थिति को देखा तो उसके गले में निशान पड़ा हुआ था। भाई ने गला कसकर मारने का आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और दहेज के लिए बहन को मार डालने का आरोप लगाया। मृतका के भाई ने पुलिस को दहेज के लिए रस्सी से गला कसकर मारने की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति अमित गुप्ता, सास चंदा, ससुर राजकुमार एवं देवर सुनील के खिलाफ 304 बी, 498, 3/4 डीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने नामजद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा।