बरसठी | स्थानीय थानाक्षेत्र के दताव गांव में मंगलवार दोपहर 23 वर्षीय विवाहिता रंजना पत्नी अजय यादव ने संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार मेहंदी मनसिले थाना सिकरारा के कन्हैया लाल यादव की पुत्री रंजना की शादी एक वर्ष पूर्व थानाक्षेत्र के दताव गांव में अजय यादव पुत्र मोतीलाल यादव के साथ हुई थी। जिसका गौना 30 अप्रैल 2020 को आया था। मंगलवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में गाडर में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतिका के पिता कन्हैयालाल यादव ने दहेज के ख़ातिर बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है। फिलहाल बरसठी पुलिस मृतका के पति, सास, ससुर को अपने कस्टडी में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।
 
	    	 
                                












