ट्रेन से कटकर विवाहिता ने की आत्महत्या.
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरियाडीह रेलवे ट्रैक पर शनिवार की रात्रि साढ़े 8 बजे 23 वर्षीय युवती ट्रेन से कटकट आत्महत्या कर ली मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीछन के लिए जौनपुर भेज दिया
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरगंज थाना पवारा निवासी मुलायम सिंह यादव की 23 वर्षीय पत्नी खुश्बू देवी बादशाहपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर गोरियाडीह गांव के पास रेलवे ट्रैक पर साढ़े आठ बजे रात्रि किसी ट्रेन से कट गई जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए और रेलवे ट्रैक पर ही मौत हो गयी
घटना की जानकारी होते ही यस ओ सदानंद राय मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीछन के लिए जौनपुर भेज दिया विवाहिता ने आत्महत्या क्यो किया इसका कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है
जबकि विवाहिता का मायका निकामुद्दीनपुर,थाना सुरियावां ,संत रविदासनगर है खबर लिखे जाने तक मायकेवालों की तरफ से कोई तहरीर पुलिस को नही मिली है