बरसठी थान के सरायविक्रम (सुखलालगंज ) की विवाहिता ललितापत्नी आशुतोष पांडेय की गलारेत कर मौत से क्षेत्र में सनसनी, सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललिता पुत्री प्रेमचंद्र की शादी लगभग तेरह वर्ष पहले सरायविक्रम निवासी आशुतोष पांडेय पुत्र शीतला प्रसाद पांडेय से हुई थी ।ललिता के मायके वालों के अनुसार शादी के बाद से ही ललिता का पति आशुतोष नशा करने लगा था और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को नही सम्हाल पा रहा था।जिसे लेकर पति पत्नी में अक्सर झगड़ा हो जाया करता था।कल संदिग्ध परिस्थितियों में ललिता का गला रेत गया ।परिजन ललिता को लेकर कई अस्पतालों में गये।हर जगह से निराश होकर परिजन ललिता को लेकर इलाज के लिये वारणसी जा रहे थे कि रास्ते मे ही ललिता की मौत हो गयी।ससुरालियों ने ललिता के मरने की खबर उसके मायके वालों के साथ साथ बरसठी पुलिस को भी सूचना दिये।मौके पर पहुंची बरसठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया।मृतका ललिता का भतीजा हरिओम पांडेय ने बरसठी पुलिस को दिये तहरीर में
ललिता के ससुरालियों पर गलारेत कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए,ससुर शीतला प्रसाद पांडेय ,सास गायत्री देवी ,पति आशुतोष व देवर ऋषिकेश पांडेय पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।पुलिस ने ससुर ,सास तथा पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।












