जलालपुर जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में गुरुवार के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी । बताते हैं कि बबीता यादव उम्र 22 वर्ष पुत्री राजकुमार यादव निवासी कादीपुर थाना मड़ियाहूं बचपन से ही जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी बनपुरवा गांव में अपने ननिहाल बंशराज यादव के यहां रहती थी ।
इसी दौरान त्रिलोचन महादेव बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले रोहित गिरी उर्फ सूरज गिरी से वर्ष 2015 में लव मैरिज किया था । जिसकी इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है । मृतका के पास श्रेया उम्र 3 वर्ष श्रीष्टी उम्र 2 वर्ष दो बच्चियों की माँ बताई जा रही है। घटना के बाबत क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।












