सुईथाकला। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 26 वर्षीया विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।सूत्रों के अनुसार पति से विवाद होने पर एक दिन पूर्व दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी इस बीच देर रात को उसकी मौत हो गई।
जबकि मृतका के पिता ने बेटी को मार डालने का आरोप तहरीर मे लगाया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासिनी 26 वर्षीया नीलम का पति संदीप से अक्सर विवाद होता रहता था। विवाद की सूचना पर नीलम के पिता पारसनाथ निवासी मानपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ कुछ लोगों के साथ गुरुवार को बेटी के घर आकर विवाद को निबटाने के लिए घंटों पंचायत किया था और लोग एक दूसरे को समझा-बुझाकर चले गए थे ।
शुक्रवार की सुबह सात बजे संदीप के परिजनों ने फोन कर सूचना दी की नीलम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । इस पर मायके वाले मौके पर पहुंचे,जहां अपनी बेटी को चारपाई पर मृत अवस्था में पाया। नीलम के पिता का आरोप है कि पति संदीप दारू गाजा शराब पीता था और प्रतिदिन शाम को आकर दहेज के लिए बेटी को मारता पीटता था जिस नीलम से एक 6 साल का पुत्र है जिसका नाम आशिक है पिता पारसनाथ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय सरपतहा ने बताया कि रहस्यमय परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने इस संबंध में तहरीर देकर पोस्टमार्टम की मांग की थी। इस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।












