बिन दहेज संपन्न हुआ विवाह,शगुन का महज एक रुपए में ही हुआ विवाह
चतुर्दिक हो रही प्रशंसा।
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा जौनपुर। क्षेत्र के एक परिवार ने अपने बेटे की शादी महज एक रूपये मे किया। जिसकी प्रशंसा समाज मे की जा रही है।
क्षेत्र के बिरधौलपुर रायपुर निवासी समर बहादुर यादव दहेज के धुर विरोधी है। उन्होने अपने सुपुत्र सूरज यादव की विवाह प्रतापगढ़ जिले के बासी गारापुर गांव मे बंशीलाल यादव की सुपुत्री अर्चना यादव से तय किया और दहेज न लेने की बात से कन्या पक्ष को अवगत कराया। तीन दिन पहले पूरी शानों शौकत के साथ बारात निकली और लड़की पक्ष के दरवाजे पर जा पहुंची।

घरातियो द्वारा बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया गया।मंडप मे दूल्हा दूल्हन जब बैठे तो महज एक रूपये मे शादी की रस्म अदा की गई।सुबह जब बारात वापस आने को हुई तो लड़की पक्ष ने कुछ सामान बाहर निकाला लेकिन लड़के के पिता समर बहादुर यादव व पुत्र सूरज ने तय अपने वादे के मुताबिक दहेज रूपी सामान लेने से इंकार करने के साथ ही खुशी खुशी बहू को विदा कराकर घर ले आए।आज के दौर मे ऐसे विवाह की लोग सराहना कर रहे हैं।












