छठ पूजा को लेकर फलों से सज गया बाजार
संकल्प सवेरा, जौनपुर। भगवान सूर्य की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व आज से शुरू हो जायेगा। आज नहाय खाय के दिन प्रातःकाल स्नान ध्यान कर व्रती भगवान सूर्य का ध्यान कर सुख और समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। इसके बाद भात, दाल, कद्दू की सब्जी तैयार कर भगवान को अर्पित करेंगे, और फिर उसे स्वयं प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। इसी के साथ पहले दिन का अनुष्ठान पूरा होगा। नहाय-खाय को लेकर बाजार में सोमवार को काफी चहल-पहल रही. लोगों ने कद्दू, मटर, बैंगन, नींबू, धनिया, साग, अगस्त का फूल आदि की खरीदारी की जाती है।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार धीरे-धीरे सजने लगा है। बाजारों में तरह- तरह के फल दिखाई दे रहे है। नगर के ओलंदगंज फलवाली गली के पास मंगलवार को सड़क किनारे दर्जनों दुकानें लगाई गई। छठ पूजा में फलों की बिक्री जोरों पर है।
बता दें कि इस महापर्व में फलों से लेकर सब्जियां तक की जमकर खरीदारी और बिक्री होती है। इसके अलावे नहाय खाय को लेकर कद्दू की बिक्री भी जमकर होती है।
सड़क किनारे दर्जनों दुकानें लगाई गई। यहां किलो फल से लेकर फलों की पेटी तक की बिक्री होती है।
छठ पूजा में फल का महत्व है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सभी फलों की खरीदारी कर रहे हैं।