मीरगंज, जौनपुर। अभिनव प्राथमिक विद्यालय मीरगंज बाजार के बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस व बेल्ट टाई का वितरण किया गया। गुरुवार को विकासखण्ड मछलीशहर के प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में ड्रेस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा नेता मनोज सिंह ने बच्चों को यूनीफार्म वितरित किया। ड्रेस पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे।
श्री सिंह ने कहा कि सरकार स्कूलों के बच्चों के लिए यूनीफार्म, पुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन नि:शुल्क शिक्षा आदि योजनाएं संचालित करा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी के परिवार या पास—पड़ोस के बच्चे का स्कूल में नाम नहीं लिखा है, तो यह हम सब का कर्तव्य बनता है कि ऐसे बच्चों का स्कूल में नाम लिखवा कर उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
अध्यक्ष कृष्णकांत ने कहा कि एक समान रंग का ड्रेस बच्चों में समानता का भाव जगाता है। इसका तात्पर्य यही है कि कोई किसी से अलग नहीं है। सभी को एक सामान शिक्षा मिले। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सक्रिय रहने को कहा। विद्यालय में 78 बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। इस मौके पर राम नारायण सेठ, संजय सिंह (प्रधानाध्यापक), ग्राम प्रधान पति रविशंकर सोनी, ध्रुव चंद सेठ, अनिल कौशल, उमेश जायसवाल, पन्नालाल शुक्ला, राजेन्द्र सिंह, राकेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।











