खुटहन 27 जुलाई, खुटहन थाना क्षेत्र के नकवी गॉव निवासी मनीष गुप्ता की पिटाई के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में पांच जून को इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में फरार मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पूर्व तीन आरोपितों को पुलिस द्वारा घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि तीन जून को कोकना गॉव में क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपितों की पिटायी से घायल नकवी गॉव निवासी युवक मनीष गुप्ता की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। जिसमे मृतक के परिजन की तहरीर पर चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या/हत्या के प्रयास का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज किया गया था। इस मामले में तीन आरोपियों क्रमशः सचिन उपाध्याय, अमित उपाध्याय और शनि तिवारी को घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपित कोकना गॉव निवासी मनीष तिवारी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। सोमवार की सुबह मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि मनीष पिलकिछा तिराहे पर खड़ा होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। वह कहीं भागने की फिराक में है। तत्काल थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सन्तराम यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार, वीरेंद्र चौहान, रवि प्रताप यादव, सुनील मौर्या की टीम ने पिलकिछा तिराहे की चारों तरफ से घेराबंदी करके मोस्टवांटेड अभियुक्त मनीष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।