दातुन तोडने को लेकर मनबढो ने आधा दर्जन लोगो को मारकर बुरी तरह किया घायल
संकल्प सवेरा मीरगंज (जौनपुर) थाना क्षेत्र के मीरपुर (गोपपुर) दलित वस्ती मे नीम की दातुन तोड़ने को लेकर हुए विवाद मे मनबढो ने एक ही परिवार के 6 लोगो को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए भेजवा कर 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
मीरगंज थाना के गोपपुर दलित वस्ती मे शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे घनश्याम का पुत्र आदित्य शौच से लौटते समय अपने पुराने घर के पास एक नींम के पेड से दातुन तोड़ कर उसकी पत्ती गिराते हुए चला जा रहा था। जिसका गाँव के ही एक व्यक्ति ने विरोध किया जिसके बाद दोनो पक्ष मे कहासुनी हो गयी ग्रामीणों के मुताबिक मनबढो ने आदित्य के घर पर धावा बोलकर लाठी डंडे व राड से मारकर रितु देवी पत्नी घनश्याम, घनश्याम पुत्र रामदुलार, आदित्य पुत्र घनश्याम, अजय पुत्र घनश्याम, तमन्ना पुत्री घनश्याम, मोनु पुत्र प्यारे लाल बुरी तरह घायल हो गये। लोगो ने डायल 112 पुलिस को सुचना दिया
तो मौके पर डायल 112 कोबरा पुलिस नौशाद व इन्द्राज विश्वकर्मा तुरन्त पहुच गये घटना के कुछ देर बाद थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव थाने के उपनिरिक्षक संदीप शर्मा के साथ पहुच कर घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से मछलीशहर सीएचसी भेजवाया। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत मे ले लिया
थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया की घायलों को इलाज के लिए भेजवा कर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चारो को हिरासत मे ले लिया गया है।












