जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश को नहीं नहीं माने प्रबंधक और प्रधानाचार्य, कॉलेज में धरना
संकल्प सवेरा,जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव स्थित राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिरसी में प्रबंधक और शिक्षकों के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। दो दिन पूर्व ही शिक्षकों ने बच्चों को टाट-पट्टी पर बैठाकर कमरे के बाहर कैम्पस मे पढ़ाई कर सांकेतिक धरने का इशारा किया था।
डीआईओएस के आदेश के बाद भी स्कूल में कुर्सी-टेबल उपलब्ध न कराने पर अध्यापकों ने गुरुवार को धरना दिया।
स्कूल के अध्यापक अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि प्रधानाचार्य और प्रबंधन ने विद्यालय के शिक्षण कक्ष से कुर्सी और मेज को हटवा दिया है। जिससे अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने और उनकी उपस्थिति लेने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ को पत्र लिखने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधन को विद्यालय में कक्ष के अंदर कुर्सी में रखने के लिए आदेश दिया था, जिसका पालन नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के ठकुरई ग्रुप के संरक्षक रमेश कुमार सिंह व अन्य ने विद्यालय के गेट पर धरना दिया। संरक्षक रमेश सिंह ने आरोप लगाया कि विद्यालय में अवैध धनउगाही के लिए प्रेरित किया जाता है। कुर्सी और मेज कक्ष से हटा दी गई है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है।
इस संबंध में राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिरसी के प्रधानाचार्य राकेश सिह का कहना है कि शिक्षक कुर्सी पर बैठने के लिए धरना दे रहे हैं। इस संबंध में प्रबंधक को सूचना दे दी गई है। प्रबंधक उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं, जो निर्णय होगा उसे देखा जाएगा। इसी संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी का कहना है कि राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिरसी के संबंध में जो विवाद कुर्सी पर बैठने को लेकर चल रहा है उसमें जांच कमेटी बनाई जा रही है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।