जौनपुर,संकल्प सवेरा। मल्हनी विधानसभा वन विहार रोड ग्राम रैभानीपुर पर अधूरा बना पड़ा नाला ग्रामीणों को आने जाने में हो रही काफ़ी परेशानी,ग्रामीण अपने पैसों से ठीक करवा कर रोड आने जाने की व्यवस्था कर रहे है,ठीकेदार, इंजीनियर, विकास दिखाकर चले गए झेलना जनता को पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी द्वारा वन विहार रोड पर नाले का काम कुछ महीने पहले किया गया था, जिसके कारण गांव को जोड़ने वाली सड़को का रोड से नाता टूट गया,गांव से जुड़ने वाली रोडो को नाला बनाने के बाद नही जोड़ा गया,ग्रामीणों का आरोप है कि
सही तरीके से घटिया सीमेंट बालू का उपयोग कर के नाले को ढक दिया गया था, जो कि वह कुछ ही दिन चल सका टूट कर सब खत्म हो गया
,उसके बाद ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हुई,तो ओ ख़ुद के पैसे से ढक्कन बनवाकर नालों को ढके और जिसकों जैसा लगा वो अपने आने जाने की सुविधा बना लिया,ग्रामीणों ने कई नेताओं से कहा भी आने जाने के रास्ते का व्यवस्था करा दिया जाए लेकिन ओ भी नही सुने एक,अब बारिश के कारण रोड दलदल हो गया है,
ग्रामीणों ने कहा कि मल्हनी विधानसभा का यह गाँव बहोत बड़ा है उसके बाद भी कोई जनप्रतिनिधि इस गाँव का सुध लेने वाला नही है और ना ही सड़क बंनाने वाला है जिस कारण ग्रामीणों को आने जाने में हो रही कॉफी परेशानी हो रहा है।












