बैक्सीन टीकाकरण के लिए कोटेदार राशन कार्ड धारको को करे जागरूक जिला पूर्ति अधिकारी
संकल्प सवेरा,सुजानगंज(जौनपुर) ब्लाक परिसर में जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कोटेदार संग कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण पर की बैठक कोटेदारो को जागरूक करते हुए बताया कि करोना संक्रमण एक महामारी बीमारी है इससे हम लोगों को सावधानी बरतकर चलना है, करोना महामारी की अभी तक दूसरी लहर थी, महामारी की अभी तीसरी लहर आने वाली है, इससे हम लोगों को अभी से उससे बचने के लिए मजबूती से लग जाना है उन्होंने बताया कि जितने भी कोटेदार हैं सभी अपनी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान का सहयोग लेते हुए सभी राशन कार्ड धारकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, उन्हें समझाएं टीका लगवाने से आपका जीवन सुरक्षित रहेगा, लापरवाही करने पर इसका खामियाजा भुगतना मुश्किल हो जाएगा,
करोना महामारी बचाव के लिए सभी कोटेदारों को हाथ उठवाकर शपथ दिलवाते हुए संकल्प लिया गया कि हम कोरोना से लड़ेंगे ,करोना को भगायेगे, गांव में करोना के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे, जो भी राशन कार्ड धारक वैश्वीकरण का टीका नहीं लगवायेगे, उन्हे राशन नही मिलेगा,अपने ग्राम सभा में कोरोना वैक्सीन करण की क्या लगवाने के लिए जागरूक करें जिससे लोग अधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं इस अवसर पर वीरभानु सिंह, खंड विकास अधिकारी,संजय सिंह, नंदकिशोर यादव पूर्ति निरीक्षक मछली शहर,राजेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्ति निरीक्षक मुगरा,सुजानगंज, संदीप कुमार मिश्र,इ..आदि सहित कोटेदार उपस्थित रहे|












