महेंद्र कुमार बने यूपी माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष
बृजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर मे बतौर लिपिक दे रहे सेवा
कर्मचारियों की समस्याओं का निदान ही प्राथमिकता
जौनपुर,संकल्प सवेरा । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जौनपुर जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव को बनाया गया । उन्हें काशी कृषक इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित प्रांतीय शपथ ग्रहण समारोह में पद एव गोपनीयत की शपथ दिलाई गई । उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को निदान करवाना अपनी पहली प्राथमिकता बताया ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का प्रांतीय ग्रीष्मकालीन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हरहुआ के कृषक इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ( यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ) के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान ने जौनपुर जिले के जिलाध्यक्ष के मनोनयन घोषणा की जिसमें बृजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर जौनपुर में तैनात लिपिक महेंद्र कुमार यादव को जौनपुर जिले का जिलाध्यक्ष बनाया । मौके पर मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । मौके पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गिरी, प्रदेश महामंत्री मुकेश सिंह सिकरवार, उपाध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह, मुकेश सिंह, शैलेश चौहान , प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, उमेश हचंद्र गुप्ता ,वहीद अहमद, रविंद्र कुमार त्रिपाठी, शेषनाथ पाल, राकेश कुमार, वेद प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे।
जौनपुर जिले के देवकली के मूल निवासी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि कर्मचारियों की शिक्षणेत्तर पद पर पदोन्नत ,सेवानिवृत्त पर 300 दिनों की अर्जित अवकाश का नकदीकरण, राजकीय कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा ,
पदोन्नत पर 22 बी के अंतर्गत एवं एक वेतन वृद्धि का लाभ हेतु प्रमुख मांगों में प्रमुखता से रहेगी और कर्मचारी समस्याओं का निराकरण ही पहली प्राथमिकता होगी । इस अवसर पर कर्मचारियों शिक्षकों उन्हें बधाई दिया ।