यातायात माह पोस्टर के माध्यम से किया गया जागरूक
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कुल 357 चालान व 3,72,000/- रुपये शमन शुल्क वसूला
संकल्प सवेरा, जौनपुर। “यातायात माह नवम्बर” के तत्वाधान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन क्रम में प्रचार-प्रसार कर जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए यातायात नियमो का उलंघन करके वाहन चलाने वालो के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी,
व इनके दुष्परिणाम से उनको अवगत कराया गया, तथा दोषी पाये जाने पर चालान की कार्यवाही की गयी व इसके प्रति प्रचार प्रसार करते हुए वाहन चालको को जागरूक किया गया
तथा इसके अतिरिक्त एम०एच० कान्वेन्ट स्कूल, जफराबाद बाजार जौनपुर में निबंध, क्विज, रंगोली, व संभाषण प्रतियोगिता के साथ साथ यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार, आर0आई0 परिवहन अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य एम० एच० कान्वेन्ट स्कूल, जफराबाद बाजार जौनपुर प्रभारी निरीक्षक यातायात जी०डी० शुक्ला व साइबर क्राइम सेल से ओपी जायसवाल मौजूद रहे,
व इनके द्वारा रंगोली, संभाषण, क्विज, निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यभ्रम में यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया, तथा यातायात नियमों के बारे में सभी बच्चों को अपने परिवार, गांव समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए बताया गया।
आज 23.11.2022 को जनपद पुलिस / यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कुल 357 चालान व 3,72,000/- रुपये शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी है।