रिर्पोट आशीष माली
शीतला अष्टमी पर घर-घर पूजी गई मां81दिनो के बाद मा का भब्य श्रृंगार किया गया जौनपुर शीतला चौकिया धाम में आज शीतला अष्टमी पर घर-घर पूजी गई मां भोर में 4:00 बजे घर की महिलाएं अपने अपने घर से पूरी हलवा बनाकर माता रानी को चढ़ाई 5:00 बजे मंदिर का भव्य आरती कर कपाट खोल दिया गया और चौकिया धाम के विजय माली बाबू माली वह संदीप माली ने मिलकर पांच प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से मां का भव्य श्रृंगार किया आज का श्रृंगार देख दर्शना थी बहुत खुश नजर आए वहां के भोजपुरी एक्टर आशीष माली ने बताया लोगों को बाहर से ही दर्शन कराना पड़ रहा है अंदर किसी का भी प्रवेश नहीं है क्योंकि कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर में किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है यह अपील मंदिर के प्रबंधक श्री अजय कुमार पंडा जी जनमानस में किया है जब तक स्थिति सुधार पर नहीं होगी तब तक मंदिर में किसी का प्रवेश नहीं होगा शिवकुमार पंन्डा द्वारा रोजाना मां का आरती किया जाता है उनके सहयोगी चन्दनं यादव भी मौजूद रहते हैं