मल्हनी को बताया अपना परिवार ।
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व मंत्री एवं विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव जी का निधन 12 जून को हो गया था 24 जून को तेरहवीं कार्यक्रम में शिवपाल सिहं यादव समेत प्रदेश भर से दिग्गज नेताओ ने जौनपुर पहुचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने वीडीयोकालिंग से श्रंद्धाजलि दी और महामारी ठिक होने पर घर आने का वादा किया.
पूर्व मंत्री जी मल्हनी विस के विधायक थे ,समाजवादी पार्टी से विस चुनाव लड चुके मंत्री पुत्र लकी यादव आज मल्हनी के दर्जनों गांवो में लोगों के यहां पहुंचकर सुख दुख में हिस्सा लिए सबसे पहले युवा नेता मयंक यादव की बहन की शादी मे गढासेनी पहुचें उसके श्याम लाल यादव के यहां उनकी पुत्री के शादी समारोह मे पहुंचकर आशीर्वाद दिया.
मल्हनी के बाजारों चट्टी चौराहों पर रुक कर नौजवानों से भी मिलकर कुशलक्षेम लेते रहे लकी यादव उसके बाद रीठी गांव भी वही छोटे लाल गौड की अकास्मिक निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना भी प्रकट किये !
पिता के निधन से खाली हुई सीट पर लकी यादव के ही उपचुनाव लडना तय माना जा रहा है वही जनमानस में भी युवा नेता के आने का इंतजार है बता दे कि मल्हनी से पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव जी 2012 मे 31 हजार 2017 मे 23 हजार मतो से विजयी हुये थे और इस विजय मे लकी यादव की भूमिका अहम थी। स्व० पारसनाथ यादव के बडे़ सुपुत्र होने के कारण लकी यादव के कंधों पर परिवार के साथ ही साथ पिता की राजनैतिक विरासत सम्भालने को सम्भालने की बडी़ जिम्मेदारी है ।