संकल्प सवेरा, जौनपुर। शहर के नखास कचहरी रोड स्थित श्री विमल छगनलाल ज्वेलर्स शोरूम पर भव्य लकी ड्रा का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कपूर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता रत्नाकर सिंह ने संयुक्त रूप से लकी ड्रा के कूपन क्रमशः निकाले।
जिसमें प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल लेदुका निवासी पाल राज सिंह को मिला। दूसरा पुरस्कार स्कूटी कोठवार निवासी समीदर सिंह एवं तृतीय पुरस्कार लैपटॉप बक्सा निवासी बैंक मैनेजर जयप्रकाश सिंह चौथा पुरस्कार फ्रिज के रूप में खलीलपुर निवासी सीमा तथा पांचवा पुरस्कार ग्राइंडर मिक्सर बलुआ घाट निवासी फखरे आलम को प्रदान किया गया।
लकी ड्रा विजेताओं को इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कार पाकर लकी ड्रा विजेताओं में खुशी की लहर देखी गई। कार्यक्रम के अंत में शोरूम के अधिष्ठाता विमल सेठ
मोहित सेठ एवं मंजू मोना सेठ ने अतिथियो एवं ग्राहकों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर भैयालाल अदालती यादव जनार्दन सिंह राज कुमार मौर्य दीपमाला साहनी विवेक यादव सहित भारी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे।












