नीरज चोपड़ा ने जेवेलिन थ्रो के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वह क्वालीफिकेशन में टॉप पर रहे. वहीं भारतीय पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं
जापान की 12 वर्ष की कोकोना हिराकी ने स्केटबॉर्डिंग में महिलाओं के पार्क इवेंट में सिल्वर मेडल जीत लिया है, जो जापान की सबसे युवा ओलंपिक मेडल विजेता है. इस वर्ग में जापान की ही साकुरा योसोजुमी को गोल्ड और ब्रिटेन की स्काय ब्राउन को ब्रॉन्ज मिला. योसोजुमी ने पहले ही दौर में 60.09 अंक बना लिए और 60 अंक पार करने वाली वह अकेली खिलाड़ी रहीं. इससे बाकी खिलाड़ियों पर दबाव बन गया और वह उससे आगे नहीं निकल सके. जापान ने पुरुषों और महिलाओं के स्ट्रीट वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीते थे.
लवलीना ओलंपिक में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं. उनसे पहले विजेन्दर सिंह और एमसी मैरीकॉम ऐसा कर चुकी हैं