प्रेमी ने शादी का झांसा देकर पांच वर्ष बनाए शारीरिक संबंध
प्रेमी के घर पास कुएं में कूदकर किया जान देने का प्रयास
मुंगराबादशाहपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह एक युवती ने प्रेमी के द्वारा शादी के लिए मना करने पर उसके के घर के पास कुएं में कूद कर जान देने का प्रयास किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल भर्ती कराया है।
शनिवार को वायरल वीडियो में युवती ने आरोप लगाया है कि 17 जुलाई को प्रेमी के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था उसने शादी का झांसा देकर पांच वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाया।जब शादी की बात आई तो मना कर दिया बोला हम तुम अलग अलग जाति के है घर वाले नहीं मानेंगे। महिला के सूचना पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी द्वारा शादी के लिए राजी होने पर लड़की ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया था। अपने साथ अब तक इंसाफ न होने पर युवती ने प्रेमी के घर के सामने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की।पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को कुएं से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। इस विषय में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला ने पहले मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन वह अपने बयान से पलट गई थी जिसके कारण आरोपित पुलिस को छोड़ना पड़ा। लड़की अस्पताल में भर्ती है अस्पताल से इलाज के बाद पीड़िता लड़की के प्रार्थना पत्र पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।