यूनाईटेड इंडिया इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड शाखा जौनपुर में शाखा प्रबंधक मनीष सिंह के पदोन्नति को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में वाराणसी मण्डल के वरिष्ठ प्रबन्धक ओ. एन.पटेल जी मुख्य अतिथि रहे जिनको ओम प्रकाश अस्थाना जी ने पुष्प गुच्छ देकर कार्यालय में स्वागत किया मुख्य अतिथि रहे ओ.एन. पटेल ने कहा कि मनीष सिंह जी के देख रेख में जनपद जौनपुर की शाखा हमेसा से प्रीमियम के बढ़ोत्तरी के साथ मण्डल में अपना प्रथम स्थान कायम रखा है।
वही कार्यक्रम में पदोन्नति हुए शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक मनीष कुमार सिंह जी को अभिकर्ताओं व शाखा के कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
पदोन्नति शाखा प्रबंधक मनीष कुमार सिंह जी ने कहा कि हमारे अभिकर्ता ही हमारे शाखा के गौरव है जिनकी मेहनत और कार्य शैली की वजह से यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड ने जनपद के साथ साथ मंडल में भी अपना गौरव बनाया रखा है।
इस मौके पर कैशियर राजपति यादव, बड़े बाबू सहतू राम, मनोज श्रीवास्तव,साधु राम,अभिकर्ता राज यादव, विजय मिश्रा, प्रगति सिंह, अमित वर्मा, अनुराग लाल,अमित निगम, रमजान, पाल जी,अजय, आनन्द, विमल, चंद्रेश, सहित तमाम लोग उपस्थित रहें
समस्त कार्यक्रम शाखा के वर्तमान प्रबन्धक शिव लाल यादव जी की देख में सम्पन्न हुआ।












