धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों में सौपे गए
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर पिछले महीने मंदिर व मस्जिदों से जो लाउड स्पीकर उतारे गए थे उन्हें विद्यालयों को सौंपा गया।
बता दें कि इसी क्रम में बुधवार को थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर ट्रेनी सीओ गौरव शर्मा की मौजूदगी में थाने की पुलिस ने धर्मापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मैरादखान व गौराबादशाहपुर के शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इन लाऊड स्पीकरों को सौंपा गया। ट्रेनी सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि विद्यालयों पर जो लाऊड स्पीकर सौपे गए हैं उनसे इन विद्यालयों पर प्रार्थना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रयोग की जाएगी।
इस दौरान थाने के उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह, रमा संकर पांडेय व देवेंद्र पाल मौजूद रहे।












