संकल्प सवेरा केराकत। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसेवा छावनी टॉवर के पास सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने युवक को गोली मार कर चेन और ब्रेसलेट लूट ली। हालत गंभीर होने के कारण युवक को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। पुलिस घटना का कारण लेनदेन का विवाद बता रही है।
जलालपुर के थौर गांव निवासी प्रदीप मिश्रा(42) अपने छोटे भाई ऋषिकेश मिश्रा की ससुराल केराकत के पसेवा में आए थे। वह कार से वापस घर जा रहे थे। पसेवा छावनी टॉवर के पास 10 बाइक से आए बदमाशों ने कार को घेर लिया और लाठी-डंडे से पीटने लगे। जब तक प्रदीप कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने उनके हाथ से दो सोने की ब्रेसलेट व गले से दो चेन छीन ली और गोली मार दी। गोली प्रदीप के बाएं हाथ में लगी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाहियों को दी। सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने बताया कि बाए बाह में गोली लगी है, प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेनदेन का लग रहा है। बाकी चीजें जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी