दुकान में घुसकर तोड़फोड़ मारपीट कर दुकान में जड़ा ताला,मुकदमा दर्ज
महराजगंज,संकल्प सवेरा।क्षेत्र के गांधीनगर में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान में विपक्षी चार लोग जबरन दुकान में तोड़फोड़ कर दुकानदार को मारपीट कर दुकान में ताला जड़ दिया।ऐसे में पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया
कलीम निवासी रामकोला के मीरापुर केवल का आरोप है कि गाँधीनगर मे अपने पिता के द्वारा लिखवाये हुए जमीन में मकान वनवा कर 1991 से मोटर साइकिल मरम्मत व मोटर पार्ट की दुकान खोल कर रोजी रोटी चला रहा था । विपक्षी सुरेश कुमार राजेश कुमार व रमेश कुमार पुत्र हरीराम निवासी मीरापुर शीरोमणि गाँधीनगर व एक अज्ञात मेरे दुकान के पीछे का दरवाजा तोड कर दुकान के अन्दर घुस गये उसमे सारा रखा हुआ समान दुकान से बाहर फेकने लगे मेरे द्वारा पूछने पर मुझे व मेरे भतीजे को लात घुसे मे मारने लगे व गाली गलौज देते हुए हम लोगो को बाहर निकाल कर मेरे दुकान में अपना ताला
लगा दिये व जाते समय यह धमकी देते हुए गये कि जाओ जो करना है कर लो मेरा प्रशासन भी कुछ नही कर पायेगा यह मेरा मकान है अगर दुबारा यहाँ दिखे तो तुम लोगो को जान से मार दूँगा और हरिजन एक्ट में फसा देंगे।ऐसे में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय मामले की जांच कर चार लोगो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।