जाैनपुर के तीन फरियादियाें ने किया विधान भवन lko के सामने आत्मदाह का प्रयास
सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी जहांगीरपट्टी निवासी तीन अनुसूचित जाति की महिलाओं ने लखनऊ में विधानभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पड़ोसी से रास्ते के विवाद का है।
यह है पूरा मामला
गांव निवासी पियारी देवी का उसके पड़ोसी राम करन व छटंकी आदि से रास्ते का विवाद है। बताते हैं कि तकरीबन डेढ़ दशक पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान कमला ने पियारी की जमीन से समझौते के तहत ईंट का खड़ंजा लगवा दिया था। जब कि एक दूसरा रास्ता बस्ती के उत्तरी तरफ से है जो बना नहीं है। इधर कुछ माह पहले पियारी ने जमीन पर निर्माण करना चाहा तो पड़ोसियों रामकरन आदि ने विरोध किया। मामला तहसील से लेकर थाने तक घूमता रहा। इस बीच पियारी ने अपना निर्माण किसी तरह करवा लिया तो कथित तौर पर पड़ोसियों ने उसका कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि पियारी ने प्रशासन से शिकायत की लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात निकला।
नहीं हाे रही थी सुनवाई, थकहार के उठाया कदम
थकहार कर पियारी गुरुवार को अपनी बेटी अनारा व बहू पूनम को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री से फरियाद करने लखनऊ चली गई और जाने किन परिस्थितियों में शुक्रवार को तीनों ने विधानभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की। फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एक बार फिर अपनी कुंभकर्णी नींद से जाग गया और रात में ही उसके घर एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ अजय श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय चौरसिया पहुंच गए।