प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीएससी सेंटर पर हुआ सजीव प्रसारण
संकल्प सवेरा,जौनपुर।शनिवार 1-जनवरी 2022 को “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए वर्ष के शुभ अवसर पर पीएम-किसान के लाभार्थियों की अगली किस्त जारी करने के साथ “किसान उत्पादक संगठनों” (एफपीओ) को भी सम्बोधित किया गया।
जिसका सीधा प्रसारण जनपद जौनपुर के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कुल 800 कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से स्थानीय किसानों की उपस्थिती मे किया गया।
जनपद के विभिन्न स्थानों पर कॉमन सर्विस सेंटरों पर कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों / ग्राम प्रधान आदि की उपस्थिती में आस पास के किसानों/ नागरिकों को एकत्र कर प्रधानमंत्री के सम्बोधन सीधा वेबकास्ट के जरिये सुना।
इस दौरान नगर के मियांपुर स्थित सीएससी अकैडमी साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से चलाये जा रहे प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने समेत पंजीकरण भी कराया गया। कार्यक्रम के बारे में
जिला प्रबन्धक प्रेम नारायण सिंह द्वारा बताया गया
कि जनपद के कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं जिसमे ई-श्रम, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पंजीकरण समेत अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी सेवावों को आम जनमानस को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।